6.11.2 कक्षा-6, एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' अध्याय-11, चेतक की वीरता (कविता) Class-6, NCERT Hindi Malhaar Lesson- 11, Chetak ki Veerta
6.11.2 कक्षा-6, एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' अध्याय-11, चेतक की वीरता (कविता) Class-6, NCERT Hindi Malhaar Lesson- 11, Chetak ki Veerta -------------------------- शब्दार्थ : पाठ से मेरी समझ से अब हम इस कविता पर विस्तार से चर्चा करेंगे। आगे दी गई गतिविधियाँ इस कार्य में आपकी सहायता करेंगी। (क) नीचे दिए गए प्रश्नों का सटीक उत्तर कौन-सा है? उसके सामने तारा (★) बनाइए – (1) चतेक शत्रुओं की सेना पर किस प्रकार टूट पड़ता था? चेतक बादल की तरह शत्रु की सेना पर वज्रपात बनकर टूट पड़ता था। चेतक शत्रु की सेना को चारों ओर से घेरकर उस पर टूट पड़ता था। चेतक हाथियों के दल के समान बादल के रूप में शत्रु की सेना पर टूट पड़ता था। चेतक नदी के उफान के समान शत्रु की सेना पर टूट पड़ता था। उत्तर: चेतक बादल की तरह शत्रु की सेना पर वज्रपात बनकर टूट पड़ता था। (★) (2) 'लेकर सवार उड़ जाता था।' इस पंक्ति में 'सवार' ...