पत्र लेखन / letter writing समय का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को अनौपचारिक पत्र लिखिए

 पत्र लेखन  / letter writing 

समय का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को अनौपचारिक पत्र लिखिए ✉️ 


---------------------- 

प्रिय छोटे भाई (विवेक),

सप्रेम नमस्कार। 

आशा करता हूँ कि तुम स्वस्थ और प्रसन्नचित्त होगे। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि ले रहे हो। आज मैं तुम्हें एक बहुत महत्वपूर्ण बात  कहना चाहता हूँ- वह है समय का महत्व। 

बचपन से ही यदि हम समय का मूल्य समझ लें, तो जीवन में कभी पछताना नहीं पड़ेगा। समय किसी का इंतजार नहीं करता। यदि हम समय पर पढ़ाई करें, खेलें, और हर कार्य एक निश्चित दिनचर्या में करें, तो जीवन अनुशासित और सफल बनता है।

तुम्हें चाहिए कि हर दिन एक समय-सारणी बनाकर अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की आदत डालो। मोबाइल और टीवी का अधिक उपयोग समय की बर्बादी है, इससे बचो। जो विद्यार्थी समय का सदुपयोग करते हैं, वही भविष्य में डॉक्टर, शिक्षक, वैज्ञानिक और नेता बनते हैं। 

"समय ही जीवन है," इस बात को हमेशा याद रखना। मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों पर अमल करोगे और एक अनुशासित छात्र बनोगे। 

ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।


तुम्हारा बड़ा भाई

(अभय) 

---








Comments

Popular posts from this blog

HHW 7.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days)

HHW 6.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days) कक्षा- 6 (VI)

शीतकालीन अवकाश गृह कार्य Holidays Homework (HHW) WINTER