शीतकालीन अवकाश गृह कार्य Holidays Homework (HHW) WINTER

 शीतकालीन अवकाश गृह कार्य

Holidays Homework (HHW) WINTER

         विषय- हिंदी, कक्षा- आठवीं 


1) दिनचर्या - अपनी दिनचर्या लिखें। 


2) अनुच्छेद लेखन -

1. किसी प्रेरक व्यक्ति पर अनुच्छेद लिखें

(भगत सिंह/ apj अब्दुल कलाम/सचिन तेंदुलकर आदि) 

2. यात्रा संस्मरण

3. मेरा प्रिय त्यौहार

4. मेरी प्रिय पुस्तक

5. मेरे जीवन का लक्ष्य 

6. जीवन में समय का महत्त्व 

7. जीवन में अनुशासन का महत्त्व 


3) पत्र लेखन (दो औपचारिक, दो अनौपचारिक) -

1. विद्यालय के प्राचार्य को बीमारी के कारण दो दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना- पत्र।

2. नगर निगम के अध्यक्ष को गली की सफाई न होने के कारण शिकायत- पत्र।

3. अपने छोटे भाई को समय का सदुपयोग करने हेतु सुझाव- पत्र।

4. अपने मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई- पत्र। 


4)  भाषा की बात (व्याकरण) के प्रश्न  लिखें  

(सुदामा चरित से सूरदास के पद तक) 

तथा 

सभी पाठों के अभ्यास को स्मरण करें। 

विद्यालय खुलने पर परीक्षा होगी।   


#लेख और वर्तनी शुद्धि का विशेष ध्यान रखें। 

----------

बहुविषय परियोजना कार्य 

( Multi-disciplinary Project)  MDP   

जल संरक्षण पर एक परियोजना  बनाएं- 

1. जल का महत्त्व,

2. जल प्रदूषण के कारण,  

3. जल को दूषित होने से बचने के उपाय। 

4. जल चक्र का चित्र बनाएं। 





Comments

Popular posts from this blog

HHW 7.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days)

HHW 6.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days) कक्षा- 6 (VI)