6.9.2 कक्षा-6, एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' अध्याय-9, मैया मैं नहीं माखन खायो (पद) Class-6, NCERT Hindi Malhaar Lesson- 9, Maiya Mai Nahi Makhan Khayo
6.9.2 कक्षा-6, एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' अध्याय-9, मैया मैं नहीं माखन खायो (पद) Class-6, NCERT Hindi Malhaar Lesson- 9, Maiya Mai Nahi Makhan Khayo -------------------------- शब्दार्थ : पाठ से मेरी समझ से (क) नीचे दिए गए प्रश्नों का सटीक उत्तर न-सा है? उसके सामने तारा (★) बनाइए- (1) मैं माखन कैसे खा सकता हूँ? इसके लिए श्रीकृष्ण ने क्या तर्क दिया? मुझे तुम पराया समझती हो। मेरी माता, तुम बहुत भोली हो। मुझे यह लाठी-कंबल नहीं चाहिए। मेरे छोटे-छोटे हाथ छीके तक कैसे जा सकते हैं? उत्तर: मेरे छोटे-छोटे हाथ छीके तक कैसे जा सकते हैं? (★) (2) श्रीकृष्ण माँ के आने से पहले क्या कर रहे थे? गाय चरा रहे थे। माखन खा रहे थे। मधबुन में भटक रहे थे। मित्रों के संग खेल रहे थे। उत्तर: माखन खा रहे थे। (★) मिलकर करें मिलान पाठ में से चुनकर यहाँ कुछ शब्द दिए गए हैं। अपने समूह में इन पर चर्चा क...