8.1.1 कक्षा- 8, एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' अध्याय 1 स्वदेश (कविता) Class -8, NCERT Hindi Malhaar Chapter 1 Svadesh (Kavita/Poem)

8.1.1 कक्षा- 8,  एनसीईआरटी हिंदी पुस्तक 'मल्हार' 

अध्याय 1 स्वदेश (कविता)

Class -8, NCERT Hindi Malhaar  

Chapter 1 Svadesh (Kavita/Poem)

                            --- शब्दार्थ --- 


स्वदेश  

वह हृदय नहीं है पत्थर है,

जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

जो जीवन जोश जगा न सका,

उस जीवन में कुछ सार नहीं।


जो चल न सका संसार-संग,

उसका होता संसार नहीं।

जिसने साहस को छोड़ दिया,

वह पहुँच सकेगा पार नहीं।


जिससे न जाति-उद्धार हुआ,

होगा उसका उद्धार नहीं।

जो भरा नहीं है भावों से,

बहती जिसमें रस-धार नहीं।


वह हृदय नहीं है पत्थर है,

जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।

---



भावार्थ 


कवि ने इस कविता में देशप्रेम का महत्व बताया है। कवि कहते हैं कि वह हृदय पत्थर के समान कठोर है जिसमें अपने देश के लिए प्रेम नहीं है। जिस जीवन में देश के लिए उत्साह और जोश न हो, वह जीवन निरर्थक है।


जो व्यक्ति संसार के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाता, उसका जीवन अधूरा है। यदि कोई साहस को छोड़ देता है तो वह कभी सफलता की ऊँचाइयों को नहीं छू सकता।


जिससे अपनी जाति या समाज का उत्थान नहीं हो सका, उसका स्वयं का भी उत्थान संभव नहीं है। जिस हृदय में भावनाएँ नहीं हैं, जिसमें प्रेम और रसधारा का प्रवाह नहीं है, वह भी पत्थर जैसा है।


अंत में कवि पुनः कहते हैं कि वास्तव में वही हृदय मूल्यवान है जिसमें अपने देश के लिए गहरा प्यार और समर्पण हो।

---





Comments

Popular posts from this blog

HHW 7.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days)

HHW 6.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days) कक्षा- 6 (VI)

शीतकालीन अवकाश गृह कार्य Holidays Homework (HHW) WINTER