12.4 विज्ञापन लेखन Vigyapan Lekhan
विज्ञापन लेखन
विज्ञापन
:-
विज्ञापन शब्द वि +
ज्ञापन दो शब्दों से मिलकर बनता है । ‘वि’ का अर्थ होता है 'विशेष' और ‘ज्ञापन’ का अर्थ होता है ‘सार्वजनिक सूचना’ । विज्ञापन एक माध्यम
है, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करके वस्तु को बेचने
का ।
दूसरे शब्दों में - किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित
करने के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार, विज्ञापन कहलाता है । विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित जनसंचार
माध्यम है ।
सरल शब्दों में - खरीदने के लिए या अन्य जानकारी देने व लेने से
लेकर अपने किसी अन्य विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाने
वाला जनसंचार विज्ञापन कहलाता है ।
वर्तमान काल में वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने
एवं उनके उपभोग पर भरपूर जोर दिया जा रहा है। उत्पादक अपनी वस्तुओं की बिक्री
द्वारा अधिकाधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो उपभोक्ता उनका प्रयोग कर सुख एवं संतुष्टि
पाना चाहता है। उपभोक्ताओं की इसी प्रवृत्ति का फायदा उठाने के लिए उत्पादक
तरह-तरह के साधनों का सहारा लेते हैं। आज वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने का प्रमुख
हथियार विज्ञापन है। विज्ञापन शब्द ‘ज्ञापन’ में ‘वि’ उपसर्ग लगाने से बना
है, जिसका अर्थ है-विशेष जानकारी देना। यह जानकारी उत्पादित वस्तुओं सेवाओं आदि
से जुड़ी होती है। विज्ञापन में वस्तु के गुणों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता
है, जिससे उपभोक्ता लालायित हों और इन्हें खरीदने के लिए विवश हो जाएँ।
विज्ञापन के कारण उत्पादकों को अपनी वस्तुओं के अच्छे दाम मिल जाते हैं तो
उपभोक्ता को वस्तुओं की जानकारी, तुलनात्मक दाम एवं चयन का विकल्प मिल जाता
है। आजकल टी.वी., रेडियो के कार्यक्रम, समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, भवनों की दीवारें
विज्ञापनों से रंगी दिखाई पड़ती हैं।
विज्ञापन तैयार करते समय
ध्यान देने योग्य बातें -
1.
वह आकर्षक होना चाहिए ।
2.
प्रभावशाली तरीके से कम शब्दों में अधिक शब्द कहने चाहिए ।
3.
प्रभावशाली बने के लिए रंगीन रंगों का प्रयोग भी किया जा सकता है ।
4.
उसमें किसी ‘चित्र’ या 'रेखाचित्र' का प्रयोग करना चाहिए ।
5.
जिस विषय के बारे में हो उसकी विशेषताओं/महत्त्व को बताने वाले हों ।
6.
उसे बॉक्स में ही प्रस्तुत करें, इससे अधिक प्रभावशाली लगता है।
7.
कोई पंक्ति ऐसी लिखनी चाहिए जो 'स्लोगन' की तरह हो और ध्यान आकर्षित करके याद रह जाने
वाली हो।
8.
एक बाक्स-सा बनाकर ऊपर मध्य में विज्ञापित वस्तु का नाम मोटे
अक्षरों में लिखना चाहिए।
9.
दाएँ एवं बाएँ किनारों पर सेल धमाका, खुशखबरी, खुल गया जैसे लुभावने
शब्दों को लिखना चाहिए।
10. बाईं ओर मध्य में विज्ञापित वस्तु के गुणों का
उल्लेख करना चाहिए।
11. दाहिनी ओर या मध्य में वस्तु का बड़ा-सा चित्र
देना चाहिए।
12. स्टॉक सीमित या जल्दी करें जैसे प्रेरक शब्दों
का प्रयोग किसी डिजाइन में होना चाहिए।
13. मुफ़्त मिलने वाले सामानों या छूट का उल्लेख
अवश्य किया जाना चाहिए।
14. ऊपर ही जगह देखकर कोई छोटी-सी तुकबंदी, जिससे पढ़ने वाला आकर्षित हो जाए।
15. संपर्क करें/फ़ोन नं. का उल्लेख करें, जैसे- 011-23456789 आदि। अपना या सही फोन नं. देने से बचना चाहिए।
विज्ञापन के प्रकार :-विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य रूप से विज्ञापन 6
प्रकार के होते है-
1. स्थानीय विज्ञापन 2. राष्ट्रीय विज्ञापन 3.
वर्गीकृत विज्ञापन 4. औद्योगिक विज्ञापन 5.जनकल्याण संबंधी विज्ञापन 6.सूचनाप्रद
विज्ञापन
विज्ञापन के कार्य :-
1. नवीन वस्तुओं और सेवाओं
की सूचना देना।
2. किसी वस्तु की उपयोगिता
एवं श्रेष्ठता बताते हुए उसकी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना।
3. उपभोक्ताओं में वस्तु के
प्रति रुचि तथा विश्वास उत्पन्न करना।
4. उपभोक्ताओं की स्मृति को
प्रभावित करना।
5. विशेष छूट आदि की
जानकारी देते हुए उपभोक्ता-माँग में वृद्धि करना।
6. वस्तु को स्वीकार करने, अपनाने और उसे खरीदने की प्रेरणा देना।
7. विज्ञापन अन्य उत्पाद
कम्पनियों के उत्पादनों की तुलनात्मक जानकारी देता है।
8. बाजार में उत्पाद
कम्पनियों को स्थिरता प्रदान करता है।
विज्ञापन के उदाहरण :-
1. अपने विद्यालय की संस्था 'पहरेदार' की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 30 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए ।
2. विद्यालय की कलाविथि (Art Gallery) में कुछ चित्र (पेंटिंग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । इसके लिए एक
विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए ।
3. हिंदी की पुस्तकों की प्रदर्शनी में आधे मूल्य पर बिक रही
महत्तवपूर्ण पुस्तकों को खरीदकर लाभ उठाने के लिए लगभग 25-30 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए ।
4. अपने पुराने मकान के बेचने सम्बन्धी विज्ञापन का आलेख लगभग 25-30 शब्दों में तैयार कीजिए ।
5. आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा
हस्तनिर्मित, टिकाऊ और उपयोगी सामग्री के विक्रय हेतु दिवाली
मेले के लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए ।
Comments
Post a Comment