12.2 स्ववृत्त लेखन Svavrit Lekhan

स्ववृत्त लेखन

अभिप्राय -  स्ववृत्त लेखन से अभिप्राय है-अपना विवरण लिखना या अपने बारे में लिखकर बताना। व्यक्ति द्वारा स्वयं अपने बारे में संक्षिप्त रूप से आवश्यक सूचना प्रदान करना ही स्ववृत्त लेखन कहलाता हैं। स्ववृत्त एक विशेष प्रकार का लेखन है, जिसमें व्यक्ति विशेष के बारे में किसी विशेष प्रयोजन को ध्यान में रखकर सिलसिलेवार ढंग से सूचनाएँ संकलित की जाती हैं। यह एक बना बनाया प्रारूप होता है जिसे विज्ञापन के प्रत्युत्तर में आवेदन पत्र के साथ भेजा जाता है। नौकरी के संदर्भ में स्ववृत्त की तुलना एक उम्मीदवार के दूत या प्रतिनिधि से की जाती है। अंग्रेजी में इसे Bio-data और Resume भी कहते हैl

स्ववृत्त तैयार करते समय ध्यान देने योग्य बातें- स्ववृत्त तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

स्ववृत्त की भाषा सरल, सीधी, सटीक और साफ़ होनी चाहिए ताकि पढ़ने वाले को सारी बातें एक ही नज़र में स्पष्ट हो जाएँ।

स्ववृत्त दो या तीन पृष्ठों से अधिक लंबा नहीं होना चाहिए।

स्ववृत्त सूचनाओं का एक अनुशासित प्रवाह होना चाहिए जिसमें व्यक्ति परिचय से प्रारंभ होकर शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, प्रशिक्षण, उपलब्धियाँ आदि को शामिल जरूर करें।

स्ववृत्त में ईमानदारी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के झूठे दावे या अतिशयोक्ति से बचना चाहिए।

अपने व्यक्तित्व, ज्ञान और अनुभव के सबल पहलुओं पर जोर देना चाहिए।

एक अच्छा स्ववृत्त नियुक्तिकर्ता के मन में उम्मीदवार के प्रति अच्छी और सकारात्मक धारणा उत्पन्न करता है। नौकरी में सफलता के लिए योग्यता और व्यक्ति के साथ-साथ स्ववृत्त निर्माण की कला में निपुणता भी आवश्यक है।

नौकरी के लिए स्ववृत्त के साथ-साथ एक नौकरी हेतु आवेदन पत्र भी लिखना चाहिए जिसमें आपकी अन्य योग्यताओं का विस्तृत विवरण हो जिससे यह साबित हो सके कि आप नौकरी के लिए श्रेष्ठ उम्मीदवार हैं।

स्ववृत्त (बायोडाटा)

नाम

 

पिता का नाम

 

माता का नाम

 

जन्मतिथि

 

वर्तमान पता

 

मोबाइल संख्या

 

ई-मेल

 

शैक्षणिक योग्यता

क्र.सं.

कक्षा

वर्ष

विद्यालय/बोर्ड

विषय

उत्तीर्ण/प्रतिशत

1

दसवीं (X)

2010

CBSE

हिंदी अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान गणित

72%

2

बारहवीं (XII)

2012

CBSE

हिंदी अंग्रेजी इतिहास अर्थशास्त्र हिन्दी साहित्य

86 %

3

स्नातक (BA)

2015

MDS University Ajmer

हिंदी

69 %

4

बी.एड (B.Ed.)

2017

MDS University Ajmer

हिंदी

93 %

5

परास्नातक (MA)

2019

MDS University Ajmer

हिंदी

79 %

अन्य योग्यताएं

कंप्यूटर में 1 वर्ष का डिप्लोमा

योगा के क्षेत्र में 6 माह का प्रशिक्षण।

उपलब्धियां

विद्यालय स्तर पर एनसीसी में उच्च प्रशिक्षण।

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का पुरस्कार।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

प्रश्न-1 केन्द्रीय विद्यालय नागौर में टीजीटी हिन्दी का पद रिक्त है। विज्ञापन के अनुसार अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य को अनुबंध शिक्षक हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

उत्तर-

सेवा में                                                                   दिनांक – 25.9.2022

श्रीमान प्राचार्य,

केन्द्रीय विद्यालय,

नागौर (राज.)

 

विषय  टीजीटी हिंदी पद के लिए आवेदन पत्र।

 

महोदय,

मैं -------------------------- (अपना नाम) पिछले कुछ दो सालो से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 अजमेर में अनुबंध शिक्षक के रूप में बतौर काम कर रहा हूं। मुझे ज्ञात हुआ कि केन्द्रीय विद्यालय नागौर में टीजीटी हिन्दी का पद रिक्त है। मैं इस पद के लिए उचित योग्यता रखता हूं। यह विद्यालय मेरे गाँव से निकट भी है।

अतः श्रीमान से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे केन्द्रीय विद्यालय नागौर में बतौर टीजीटी हिन्दी के पद पर नियुक्त करने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

 

निवेदक

____________ (अपना नाम)

डीडवाना (नागौर)

 

मेरा स्ववृत्त (बायोडाटा) आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।

प्रश्न-2 जियो मोबाइल कंपनी मुंबई में मैनेजर का पद रिक्त है। विज्ञापन के अनुसार अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करते हुए जियो मोबाइल कंपनी में मैनेजर हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

उत्तर-

सेवा में                                                                 दिनांक – 25.9.2022

श्रीमान मुख्य प्रबन्धक,

जियो मोबाइल कंपनी

मुंबई।

 

विषय  मैनेजर पद के लिए आवेदन पत्र।

 

महोदय,

मैं -------------------------- (अपना नाम) विगत कुछ वर्षों से नोकिया मोबाइल कंपनी में सहायक मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे ज्ञात हुआ कि जियो मोबाइल कंपनी मुंबई में मैनेजर का पद रिक्त है। मैं इस पद के लिए उचित योग्यता रखता हूं। मुझे नोकिया मोबाइल कंपनी में सहायक मैनेजर के रूप में 2 वर्ष का अनुभव भी है।

अतः श्रीमान से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे जियो मोबाइल कंपनी मुंबई में मैनेजर के पद पर नियुक्त करने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

 

निवेदक

____________ (अपना नाम)

रामगंज अजमेर (राज.)।

मेरा स्ववृत्त (बायोडाटा) आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।

प्रश्न-3 सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट दिल्ली में हिंदी विषय पीजीटी का पद रिक्त है। विज्ञापन के अनुसार अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षा निदेशक को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

उत्तर-

सेवा में                                                                 दिनांक – 25.9.2022

श्रीमान शिक्षा निदेशक,

शिक्षा निदेशालय,

पुराना सचिवालय, दिल्ली।

 

विषय  पीजीटी हिंदी पद के लिए आवेदन पत्र।

 

महोदय,

मैं -------------------------- (अपना नाम) विगत कुछ वर्षों से दिल्ली सरकार के विद्यालय में संविदा शिक्षक के रूप में बतौर काम कर रहा हूं। मुझे ज्ञात हुआ कि सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में हिंदी पीजीटी का पद रिक्त है।

मैं इस पद के लिए उचित योग्यता रखता हूं। यह मेरे घर से निकट भी है।

अतः श्रीमान से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में बतौर हिंदी पीजीटी के पद पर नियुक्त करने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

 

निवेदक

____________ (अपना नाम)

गोल मार्केट

नई दिल्ली-11001

मेरा स्ववृत्त (बायोडाटा) आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।


Comments

Popular posts from this blog

HHW 7.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days)

HHW 6.1 अवकाश-गृह-कार्य (ग्रीष्म-कालीन 10 दिन) Holidays Homework (Summer Vacation 10 Days) कक्षा- 6 (VI)

शीतकालीन अवकाश गृह कार्य Holidays Homework (HHW) WINTER