8.9 जहां पहिया है JAHAN PAHIYA HAI
8.9 जहां पहिया है JAHAN PAHIYA HAI लक्षित अधिगम बिंदु (TLO) 1. तमिलनाडु के पुद्दुकोत्ताई जिले में हो रहे सामाजिक परिवर्तन और महिलाओं की आजादी और प्रगति के विषय में जानेंगे। 2. महिला सशक्तिकरण एवं समानता का संदेश प्राप्त होता है । प्रश्न अभ्यास जंजीरे 1: “…उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते है..” आपके विचार से लेखक ‘जंजीरों’ द्वारा किन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है? Solution: लेखक जंजीरों द्वारा रूढ़िवादी प्रथाओं की ओर इशारा कर रहा है। 2: “…उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकडे हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते है..” क्या आप लेखक की इस बात से सहमत हैं? अपने उत्तर का कारण भी बताइए। Solution: “…उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकडे हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते है.. लेखक के इस कथन से हम सहमत हैं क्योंकि मनुष्य स्वभावानुसार अधिक समय तक बंधनों में नहीं रह सकते। समाज द्वारा बनाई गई रूढ़ियाँ अपनी सीमाओं को लाँघने लगे तो समाज में इसके विरूद्ध एक क्रांति अवश्य जन्म लेती है। जो इन रूढ़ियों के बंधनों को तोड़ डालती है। ठीक वैसे ह